जो कॉक्स, ब्रिटेन की तेजतर्रार महिला सांसद का सरेराह मर्डर

जनता जनार्दन संवाददाता , Jun 17, 2016, 12:57 pm IST
Keywords: Jo Cox   Jo Cox killed   Jo Cox shot dead   Labour Party   Jo Cox life   Jo Cox career   Tommy Mair   लेबर पार्टी   महिला सांसद   जो कॉक्स   जो कॉक्स की हत्या  
फ़ॉन्ट साइज :
जो कॉक्स, ब्रिटेन की तेजतर्रार महिला सांसद का सरेराह मर्डर लंदनः ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी की 41 वर्षीय महिला सांसद जो कॉक्स पर गुरुवार को उत्तरी इंग्लैंड में हमला किया गया. उन पर गोली चलाई गई और चाकू से भी वार किए गए. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

यह घटना ब्रिटेन के यूरोपीय संघ सदस्यता पर महत्वपूर्ण जनमत संग्रह से पहले हुई है. बीबीसी ने चश्मदीदों के हवाले से कहा कि हमलावर ने बेटले एंड स्पेन से लेबर सांसद जो काक्स को फुटपाथ पर लहूलुहान छोड़ा. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ.

पश्चिम यॉर्कशायर पुलिस ने कहा कि 52 वर्ष के एक व्यक्ति को बीरस्टाल की मार्केट स्ट्रीट के पास गिरफ्तार किया गया. सांसद ने कुछ लोगों के साथ साप्ताहिक बैठक की थी.

कॉक्स देश में 23 जून को होने वाले जनमत संग्रह से पहले ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने का समर्थन कर रही हैं.

कॉक्स को एयर एंबुलेंस से ‘लीड्स जनरल इनफर्मेरी’ लाया गया. चश्मदीद हितेम बेन अब्दुल्ला ने कहा कि घटना के बाद सांसद फुटपाथ पर लहूलुहान हालत में गिर गईं.

पश्चिमी यॉर्कशायर पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘गुरुवार को दिन में 12 बजकर 53 मिनट पर पुलिस को बर्सटल के मार्केट स्ट्रीट पर एक घटना की खबर मिली, जहां लगभग 40 वर्ष की एक महिला को गंभीर चोटें आईं.’

बयान में कहा गया कि एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आईं. 52 वर्ष के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

आई विटनेस ने क्या कहा ?
- एक आई विटनेस के मुताबिक यहां लाइब्रेरी में मीटिंग चल रही थी. जहां बाहर खड़े दो लोग आपस में झगड़ रहे थे.
- कॉक्स ने दोनों के झगड़े में बीचबचाव किया। उनके ऐसा करते ही हमलावर ने बंदूक निकाल कर फायरिंग कर दी, जिसमें कॉक्स जख्मी हो गईं.
- फिर हमलावर ने खून से लथपथ, सड़क के किनारे गिरी सांसद पर चाकू से वार किया.
- एक दूसरे आई विटनेस के मुताबिक यह प्रीप्लांड था, कॉक्स हमलावरों के निशाने पर थीं.

ईयू में रेफरेंडम से पहले घटना
- ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन की मेंबरशिप पर अहम रेफरेंडम से पहले यह घटना हुआ है.
- हमले में जख्मी सांसद कॉक्स ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन में बने रहने को लेकर सपोर्ट में हैं.
- यह रेफरेंडम 23 जून को होने वाला है.

यूके के पीएम ने जताई चिंता
- इंग्लैंड के पीएम डेविड कैमरन ने सांसद पर हुए हमले की निंदा की.
- उन्होंने कहा, 'यह बहुत दुखद है. हमने एक स्टार को खो दिया.'
- इस घटना के बाद उन्होंने यूरोपियन यूनियन में बने रहने के लिए कर रहे अपने कैम्पेन को कैंसल कर दिया.
अन्य यूरोप लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल