Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

विमानन क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर जेटली से मिले नागर विमानन मंत्री राजू

विमानन क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर जेटली से मिले नागर विमानन मंत्री राजू
नयी दिल्ली: नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने वित्त मंत्री अरूण जेटली से आज मुलाकात की और विमानन क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। 
 
यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जल्दी ही विमानन नीति के मसौदे पर विचार किये जाने की संभावना है।
 
राजू ने जेटली से मुलाकात के बाद ट्विटर पर लिखा है, ‘विमानन क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिये अरूण जेटली से आज अच्छी मुलाकात हुई। 
 
विमानन नीति का मसौदा अक्तूबर 2015 में जारी हुआ लेकिन व्यापक विचार-विमर्श के बावजूद विमानन नीति को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। नीति में घरेलू विमानन क्षेत्र को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया है।
 
नीति को अंतिम रूप देने में देरी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए राजू ने कल कहा, ‘विमानन नीति चर्चा के अग्रिम अवस्था में है..मैं इस बारे में कोई समयसीमा नहीं दूंगा।
अन्य उद्योग घरानें लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल