झारखंड मॅ पत्रकार की हत्‍या लेवी नहीं देने के चलते हुई

झारखंड मॅ पत्रकार की हत्‍या लेवी नहीं देने के चलते हुई चतरा: झारखंड के चतरा जिले के टीवी पत्रकार इन्द्रदेव यादव हत्याकांड मामले का चतरा पुलिस ने परदा खोल दिया है.
 
एसपी अंजनी कुमार झा ने खुलासा करते हुए बताया कि लेवी नहीं देने के आरोप में टीपीसी उग्रवादी मुकेश गंझू के इशारे पर पत्रकार इन्‍द्रदेव यादव की हत्या की गयी थी.

मामले में संलिप्त सिमरिया विधायक प्रतिनिधि सूरज साव, झमन साव और बीरबल साव को गिरफ्तार किया गया है. शुटर मुनेश गंझू, मास्टर माइंड मुकेश गंझू समेत हत्या में शामिल एक अन्य उग्रवादी अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर.

उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया अपाचे मोटरसाईकिल और तीन मोबाइल बरामद किया गया है.

एसपी ने बताया कि ठेकेदारी के एवज में पत्रकार से टीपीसी उग्रवादियों ने सात लाख रूपये की लेवी मांगी थी. पत्रकार  यादव राजपुर थाना क्षेत्र में डीवीसी की ठेकेदारी करते थे. लेवी नहीं देने पर उनकी हत्या कर दी गयी.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल