वाराणसी में समाजवादी पार्टी की साईकिल जनसन्देश यात्रा

वाराणसी में समाजवादी पार्टी की साईकिल जनसन्देश यात्रा वाराणसी: चुनाव में अभी देर है, पर समाजवादी पार्टी की तैयारी जोर पकड़ चुकी है. इसी क्रम में आज वाराणसी में साईकिल जनसन्देश यात्रा निकाली. आयोजकों के अनुसार 'नेता जी' यानी मुलायम सिंह यादव व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार महानगर समाजवादी छात्रसभा के अवनीश यादव विक्की की अध्यक्षता में कैण्ट विधानसभा के अध्यक्ष अनुज जायसवाल के नेतृत्व में किरहिया चौराहे से सुबह 9 बजे विशाल साईकिल जन सन्देश यात्रा शुरू हुई.

इस यात्रा को प्रदीप जायसवाल (सदस्य-राज्य वाणिज्यकर सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश शासन, पूर्व अध्यक्ष हरिश्चंद्र डिग्री कालेज, वाराणसी) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस विशाल साईकिल जुलुस में युवाओ के मुह से निकल रहे गगन चुंबी नारो में उत्तर प्रदेश में फिर से एक बार अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने हेतु उत्साहित नारे लगते रहेऔर जूल्स में उत्साह बढ़ाने हेतु ढोल नगाड़े भी बजते रहे.

समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ता साईकिल में समाजवादी पार्टी के झण्डे, समाजवादी पार्टी द्वारा चार सालो में की गई कल्याणकारी योजनाओं तथा सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताने के साथ ही फिर से समाजवादी पार्टी को प्रदेश में लाने हेतु निवेदन कर रहे थे.

साईकिल सन्देश यात्रा किहरिहया चौराहे से प्रारम्भ हो होकर कुसुम पैलेस, ख़ोजवा, दुर्गाकुंण्ड, संकटमोचन के रास्ते होते हुए रविदास गेट से बीएचयू. पहुंचकर संपन्न हुई. कैन्ट विधान सभा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री रीबू श्रीवास्तव ने भी साइकिल जुलुस में शामिल होकर इस यात्रा को मजबूत करने का कार्य किया.

साईकिल सन्देश यात्रा में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष अवनीश यादव विक्की, अमित कुमार विश्वकर्मा- छात्रनेता हरिश्चंद्र पीजी कालेज वाराणसी, अनुज कुमार जायसवाल - अध्यक्ष कैंट विधान सभा, बबलू सिंह, कुलभूषण जी, काशी नाथ गुप्ता, अजय कनौजिया, काशलेश पटेल, रोहित जायसवाल, अंशु गुप्ता,सुमित जायसवाल, पिन्टू यादव, जावेद रफ़ी, निशात अहमद नीशू, सलमान भाई सहित सैकड़ों की संख्या में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
अन्य राजनीतिक दल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल