Wednesday, 24 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

माल्या को वापस लाने के लिए भारत ने यूके को लिखा लेटर

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 28, 2016, 20:35 pm IST
Keywords: Vijay Mallya   Vijay Mallya deportation   Vijay Mallya's passport   UK   Justice Kurian Joseph   विजय माल्या   ब्रिटेन हाई कमीशन  
फ़ॉन्ट साइज :
माल्या को वापस लाने के लिए भारत ने यूके को लिखा लेटर नई दिल्ली: बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपए के कर्जदार और देश से फरार विजय माल्या को देश लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. गुरुवार को सरकार ने ब्रिटेन को लेटर लिख कर माल्या के बारे में जानकारी मांगी है.

बताया जा रहा है कि विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन के हाई कमीशन को लेटर लिखा है. मंत्रालय पहले ही माल्या का पासपोर्ट रद्द कर चुका है. 2 मार्च को भारत छोड़ने के बाद से माल्या ब्रिटेन में हैं.

पिछले दिनों ही उन्हें भगोड़ा करार दिया गया था। ब्रिटेन-यूके के बीच ट्रीटी के इस आर्टिकल से मिलेगा बचने का मौका...

- लंदन में रह रहे विजय माल्या को वापस लाना आसान नहीं होगा.इसमें देश को अफसरों को खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है.
- यूके-इंडिया के बीच ट्रीटी का आर्टिकल 9 आरोपी को बचने के कई मौके देता है.
- इसके तहत आरोपी गुहार लगा सकता है कि एक्स्ट्राडीशन दरअसल परेशान करने के लिए किया जा रहा है.
- इसके चलते एक्स्ट्राडीशन प्रोसेस में देरी हो सकती है जो आरोपी को भागने में मदद कर सकती है.
- यही नहीं आरोपी ज्यूडिशियरी के हर लेवल पर अपील कर सकता है.
- बता दें कि भारत सरकार को नेवी वॉर रूम लीक के आरोपी रवि शंकरन को यूके से लाने में 10 साल लग गए थे.
- यूके के क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस ने सीबीआई से शंकरन के मामले को लेकर कई सबूत मांगे थे.
- लेकिन शंकरन ने यूके के कोर्ट में अपील कर दी और केस भारत के खिलाफ हो गया.
- एक टॉप ब्यूरोक्रैट के मुताबिक, 'फाइनेंशियल मामलों से जुड़े आरोपी रसूखदार लोग होते हैं. वे रास्ते पता कर देश से भाग जाते हैं. ऐसे लोगों पर कोई भी एक्शन लेना आसान नहीं होता.'

ब्रिटेन को भारत ने क्या लिखा है लेटर...
- गुरुवार को दिल्ली में विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन विकास स्वरूप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेटर भेजे जाने की जानकारी दी.
- उन्होंने कहा-''दिल्ली में ब्रिटेन के हाई कमीशन को लिखकर विजय माल्या का डिपोर्टेशन मांगा गया है.''
- ''ब्रिटिश सरकार के साथ इस मैटर को हम उठाते रहेंगे.''
- ''यूके में इंडियन हाई कमीशन इसी तरह का नोट यूके और कॉमन्वेल्थ ऑफिसेज को भी भेजेगा. ताकि विजय माल्या की कहीं भी मौजूदगी की जांच की जा सके.''
माल्या का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द हो चुका है
- विजय माल्या का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट पिछले हफ्ते ही रद्द किया जा चुका है.
- फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन विकास स्वरूप ने ट्वीट कर पासपोर्ट रद्द करने की जानकारी दी थी.
- इससे पहले माल्या को राज्यसभा मेंबर होने के नाते मिले डिप्लोमैटिक पासपोर्ट की वैलिडिटी 4 हफ्तों के लिए सस्पेंड कर दी गई थी.
- इस बीच, ईडी के सूत्रों ने कहा है कि माल्या को अरेस्ट करने की प्रॉसेस आगे बढ़ाने के लिए वह जल्द ही इंटरपोल से कॉन्टैक्ट करेगा.
- बता दें कि ईडी विजय माल्या को तीन समन भेज चुका है। लेकिन वे हर एक भी बार पेश नहीं हुए हैं। ये समन 18 मार्च, 2 और 9 अप्रैल को भेजे गए थे.
संसद में भी माल्या के खिलाफ एक्शन तय
- सांसद और शराब कारोबारी विजय माल्या को राज्यसभा से बाहर किया जाना तय हो गया है..
- उन पर बकाया कर्ज मामले पर गौर कर रही एक संसदीय कमेटी ने सोमवार को एक्शन का सपोर्ट किया.
- माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों का 9,432 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है.
- इसी के साथ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह की अगुअाई वाली राज्यसभा की कंडक्ट कमेटी ने माल्या को उनके बिहेवियर के बारे में सफाई के लिए हफ्ते भर का वक्त दिया है। अगली मीटिंग 3 मई को होगी.
अन्य उद्योग & कंपनी लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल