![]() |
![]() |
जाट आंदोलन से 100 ट्रेनें प्रभावित
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 24, 2011, 12:22 pm IST
Keywords: जाट आंदोलन 100 ट्रेनें प्रभावित Trains Services
![]() नई दिल्ली: जाटों के आंदोलन से रेल सेवा कल भी काफी अधिक प्रभावित रही, आंदोलन के चलते 74 ट्रेनें निरस्त कर दी गईं, जबकि 37 ट्रेनों को ज्ञंतव्य से पहले समाप्त कर दिया गया । समुदाय के सदस्यों के आंदोलन के चलते पांच मार्च से दिल्ली-भटिंडा, बीकानेर और जयपुर संभाग में रेल सेवा प्रभावित हो रही है । इसके चलते रेलवे को अब तक लगभग 100 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है । रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हालांकि हमने आंदोलन के कारण हुए नुकसान का सटीक आकलन नहीं किया है, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक, हमें एक दिन में लगभग पांच करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हो रहा है ।’’ मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, विभाग 22 मार्च तक 2,582 ट्रेनों को निरस्त कर चुका है । |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|