झूठ बोलते है प्रधानमंत्री मोदी, छात्र संस्था का मोरान में धरना

झूठ बोलते है प्रधानमंत्री मोदी, छात्र संस्था का मोरान में धरना
मोरानहाट : लम्बें समय से जनजातिकरण की मांग कर रहे असम राज्य के मोरान में  चुतिया छात्र संस्था ने पुर्व घोषित आन्दोलन के तहत आज दिन के 12 बजे से तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन किया।  

संस्था के केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष खिरुद सैकिया के नेतृत्व में समिति सदस्य एवं सदस्यों ने मोरान थाना तिनाली के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 37 के किनारे धरना देते हुए जनजातिकरण की मांग करते हुए कहा कि केन्द्र की भाजपा तथा राज्य की कांग्रेस सरकार जनजातिकरण के मुद्दे को चुनाव के समय चुनाव जितनें के लिए व्यवहार करती रही है।

कभी किसी ने भी हम छ जनगोष्टियों के अधिकारों की चिंता नहीं की,चुनाव के पूर्व झुठे वादे करने वाले प्रधानमंत्री मोदी पुनःखट्टे आम बेचने के इरादे से मोरान आ रहे हैं,चुनाव से पुर्व जनजातिकरण ना करने से संस्था आगामी चुनाव में चुतिया बहुल क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस का बिरोध करेगी।

संस्था ने मोदी मुर्दाबाद, केन्द्रीय मंत्री सर्वानंद शोनोवाल मुर्दाबाद,नो एस टी नो रेस्ट आदि के नारे भी लगाए। 
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल