Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

रेलवे के इन मॉडर्न कोच में सफर, फॉरेन टूर का कराएगा एहसास

रेलवे के इन मॉडर्न कोच में सफर, फॉरेन टूर का कराएगा एहसास नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड के चेयरमेन एके मित्तल ने भोपाल के निशातपुरा स्थित सीआरडब्लूएस वर्कशॉप में रेलवे के नए मॉडल कोचों का निरीक्षण किया। निशातपुरा वर्कशॉप में एसी-1, एसी-2 एसी 3 और स्लीपर क्लास के 24 नए कोच डिजाइन किए गए हैं। ये पुराने कोचों की तुलना में काफी आकर्षक और सुविधाजनक हैं।

मित्तल ने इस दौरान बताया कि जल्द ही इन कोचों का परीक्षण कर रेलवे को सौंपा जाएगा। मॉडल रैक का निरीक्षण कर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कुछ दिशा निर्देश भी दिए। इन कोचों को कुछ दिन पहले पटरियों पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ा कर सफलतापूर्वक परीक्षण भी किया जा चुका है।

इन कोचों को जल्द ही दिल्ली लाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इन कोचों को पहली बार निजामुद्दीन जबलपुर मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चलाया जा सकता है।

क्या है विशेषताएं
जर्कलेस स्प्रिंग से तेज गति में भी झटके नहीं महसूस होंगे

कोच का इंटीरियर शानदार डिजाइन किया गया है।

पढ़ने के लिए एलईडी लाइटें लगाई गई हैं।

सभी क्लास में बायो टॉयलेट लगाए गए हैं

हर कंपार्टमेंट में मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट

हर कोच में दो अग्निशामक यंत्र लगाए गए हैं

सभी सीटें फायर प्रूफ पॉलीविनाइल मैटेरियल की हैं

कोच फ्लोर को कारपेट की तरह पेंट किया गया है

मिडल बर्थ के लिए साइट सपोर्ट रेलिंग, चेन सिस्टम हटाया गया

साइड बर्थ में भी स्नैक्स के लिए टेबल बनाया गया है

पायलट प्रोजेक्ट
111 कोचों का निर्माण 32 करोड़ की लागात से सीआरडब्लूएस निशातपुरा ने किया है

87 कोच नॉन एसी हैं, 17 एसी 3 टीयर कोच हैं

05 एसी 2 टीयर कोच हैं, 01 एसी फस्र्ट और 01 एसी चेयरकार कोच

2011 में बनी थी नए कोच की योजना, आरडीएसओ ने दिया है तकनीकी मार्गदर्शन।
अन्य यात्रा & स्थान लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल