Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

कांग्रेस जानबूझ कर रोक रही है जीएसटी बिल: अरुण जेटली

कांग्रेस जानबूझ कर रोक रही है जीएसटी बिल: अरुण जेटली नई दिल्ली: जीएसटी विधेयक के मसले पर विपक्ष की आलोचना करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर इस विधेयक को रोक रही है। जेटली शनिवार फिक्की एजीएम के कार्यक्म में बोल रहे थे।

जोटली ने कहा कि विपक्ष को जीएसटी की अहमियत को समझना चाहिये क्योंकि  देश के आर्थिक हित में अहम बिलों को पास करना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि संसद के अगले 3 दिन काफी अहम हैं।

राज्यसभा में जारी गतिरोध को सुलझाने में शुक्रवार को उस समय थोड़ी सफलता मिली थी जब उपराष्ट्रपती हामिद अंसारी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक एक सकारात्मक विचार के साथ समाप्त हुई लेकिन जीएसटी विधेयक पर मौजूदा सत्र में चर्चा नहीं होगी।

हामिद अंसारी ने कहा था कि, संसद के शीतकालीन सत्र के केवल 3 दिन बाकी हैं, और सरकार किसी भी तरह कुछ विधेयकों को पारित करने कोशिश में लगी हुई है। जीएसटी बिल पर बात साफ हो गई है कि इसे छोड़कर बाकी विधेयकों को पास कराने की कोशिश की जाएगी, क्योंकि कांग्रेस का रवैया जीएसटी बिल पर सहयोगपूर्ण नज़र नहीं आता।
अन्य कर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल