हरियाणा के पलवल में दो ट्रेनों की टक्कर, ईएमयू के ड्राइवर की मौत

हरियाणा के पलवल में दो ट्रेनों की टक्कर, ईएमयू के ड्राइवर की मौत नई दिल्ली: हरियाणा के पलवल और असावटी के बीच सुबह 8:20 बजे दो ट्रेनों की टक्कर हुई है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ईएमयू ट्रेन 2173 दिल्ली आ रही थी।

गौरतलब है कि मथुरा से करीब 70 किलोमीटर दूर सिग्नल ना मिलने की वजह ईएमयू असावटी के निकट खड़ी हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रही फरीदाबाद पलवल ईएमयू ने ट्रेन को टक्कर मार दी।

गौरतलब है कि इस ट्रेन को सहायक ड्राइवर चला रहा था और मुख्य ड्राइवर पास में बैठा था। हादसे में सहायक चालक की मौत हो गई है।

दुर्घटना के कारण मथुरा और कोसी में नॉन स्टॉप ट्रेनों को भी रोककर आगे जाने दिया जा रहा है।

राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है। हादसे से रेल संचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।

मथुरा, कोसी, छाता, होड़ल, पलवल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, ओखला, निजामुद्दीन और नई दिल्ली में गाड़ियों को जहां-तहां रोका गया है।

रेलवे प्रशासन धीरे-धीरे अप ट्रैक से और थर्ड लाइन से गाड़ियों को निकाल रहा है।
अन्य हादसा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल