Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बीजेपी ने अपने सांसदों से भड़काऊ बयानों से बचने को कहा

बीजेपी ने अपने सांसदों से भड़काऊ बयानों से बचने को कहा नई दिल्ली: भाजपा ने अपने सांसदों से आज कहा कि वे उकसाने वाले बयान देने से बचे। संसद में असहिष्णुता पर चल रही चर्चा के दौरान आया यह निर्देश महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मुद्दे पर बहस के समय विपक्ष ने भाजपा के कुछ नेताओं और मंत्रियों के विवादास्पद बयानों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक में संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सदस्यों से कहा कि उनमें से कुछ लोगों के उकसाने वाले बयानों का भाजपा विरोधी शक्तियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के एजेंडे से लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस्तेमाल कर रही हैं।

बैठक के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि सदस्यों के साथ बिहार समेत हाल में हुए चुनावों के बारे में चर्चा की गई। बिहार चुनाव में पार्टी की बड़ी हार हुई है। बैठक में पार्टी की विचारधारा का प्रसार करने की जरूरत बतायी गई।

नकवी ने वेंकैया के हवाले से कहा कि सांसदों से कहा गया कि वे समझदारी और गरिमा से अपनी बात को रखे। विवादों से बचने की जरूरत है एक ऐसे समय जब प्रधानमंत्री विकास के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं, जो कई लोगों को पच नहीं रहा है और हमारे किसी भी गलत कदम से भाजपा विरोधी शक्तियों को इसका लाभ मिलेगा। हमें उकसाने वाले बयान देने से बचना चाहिए।

बैठक में नायडू ने कहा कि संसद में असहिष्णुता के मुद्दे पर चल रही चर्चा के द्वारा उन लोगों को ‘बेनकाब’ किया जा रहा है जो देश को गुमराह कर रहे हैं। पार्टी सांसदों से यह भी कहा गया कि भाजपा नीत राजग सरकार में साम्प्रदायिक स्थिति नियंत्रण में हैं और चारों ओर सामाजिक सौहार्द है।

नकवी ने बताया कि इस बैठक में मोदी के साथ कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच हुई ‘सकारात्मक चर्चा’ की भी जानकारी दी गई। उन्होंने जीएसटी का नाम लिये बिना कहा कि हम सबको उम्मीद है कि विकास के मुद्दों पर चर्चा होगी और उससे जुड़े विधेयकों को पारित किया जाएगा।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पिछली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दी 7.4 प्रतिशत दर्ज की गई जो देश के लिए एक सकारात्मक संकेत है और इससे सरकार को गरीबों के उत्थान में मदद मिलेगी। बिहार नतीजों के बारे में पूछे जाने पर नकवी ने कहा कि पार्टी ने कड़ी मेहनत की। हम जनादेश का सम्मान करते हैं। लेकिन कोई जनादेश अंतिम नहीं होता है।

संसद में असहिष्णुता पर चल रही चर्चा के संबंध में इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करने वालो पर परोक्ष निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इसमें कई बुद्धिजीवियों ने लोकसभा चुनाव के समय लोगों से नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वोट देने की अपील की थी लेकिन लोगों ने उनकी अपीन को खारिज कर दिया। बैठक में जेटली ने कहा कि देश ने आर्थिक वृद्धि की रफ्तार ऐसे समय में पकड़ी है जब दुनिया में विभिन्न क्षेत्रों में इसकी रफ्तार कमजोर हुई है।
अन्य राजनीतिक दल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल