Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

लूसी का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही गूगल डूडल, दिखाया मानव विकास को

लूसी का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही गूगल डूडल, दिखाया मानव विकास को नई दिल्ली: गूगल आज दुनिया की पहली महिला होमिंड लूसी का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. उसने अपने गूगल डूडल पर लूसी से रिलेटेड फोटो लगाया है.

लूसी ऑस्ट्रोपिथेकस अफ़रेंसिस प्रजाति की थी. ये चिंपांजी और मानव प्रजाति के बीच की प्रजाति है जो तीस से चालीस लाख साल पहले पाई जाती थी.

गूगल ने अपने डूडल पर मानव प्रजाति के चिंपांजी से मानव तक के विकासक्रम को दिखाया है. इसमें चिंपांजी और मानव को चलते हुए दिखाया है.

आज ही के दिन 1973 में लूसी का कंकाल इथोपिया में मिला था. इसे डोनाल्ड सी जोहांसन ने खोजा था. लूसी का नाम बीटल बैंड्स के गाने 'Lucy in the Sky with Diamonds' के गाने पर रखा गया था.
अन्य प्रकृति लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल