सप्ताह के अंत में फिर लुढ़के सोना-चांदी के भाव

जनता जनार्दन डेस्क , Nov 01, 2015, 12:35 pm IST
Keywords: Gold   Silver   Ornaments   Gold price   Silver price   Gold market   सोना   चांदी   आभूषण   सोने की कीमत   चांदी की कीमत   सोने के बाजार  
फ़ॉन्ट साइज :
सप्ताह के अंत में फिर लुढ़के सोना-चांदी के भाव नई दिल्ली: विदेशों में कमजोर और आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सोने में गिरावट का रुख जारी रहा और इसके भाव दो सप्ताह के निचले स्तर 26,280 रुपये प्रति दस ग्राम तक नीचे चले गये।

इसी तरह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव कम किये जाने के कारण चांदी के भाव भी 37 हजार रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चले गये और यह 280 रुपये की गिरावट के साथ 36,770 रुपये किलो बंद हुए।

बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में अगस्त के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई। फेडरल रिजर्व की ओर से दिसम्बर में ब्याज दरें बढ़ाए जाने की अटकलों का असर बाजार धारणा पर रहा।

वैश्विक बाजारों में सोने के भाव में सप्ताह के दौरान 1.8 फीसदी की गिरावट आई जो 28 अगस्त के बाद का निचला स्तर है। इस बीच सरकार ने सोने और चांदी के लिए आयात शुल्क मूल्य बढ़ाकर क्रमश: 373 डॉलर प्रति दस ग्राम और 517 डॉलर प्रति किलो कर दिया।

मौजूदा माह में यह क्रमश: 368 डॉलर प्रति दस ग्राम और 474 डॉलर प्रति दस ग्राम था। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव क्रमश: 27,070 रुपये और 26,920 रुपये प्रति दस ग्राम खुले और लिवाली समर्थन के चलते यह 27,265 रुपये और 27,115 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे।

सप्ताह के मध्य में कमजोर वैश्विक रुख के बीच बिकवाली दबाव के कारण यह लुढ़ककर 270 रुपये की गिरावट के साथ अंत में 26,820 रुपये और 26,670 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 22,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे।

इसी प्रकार भारी उतार चढ़ाव के बीच चांदी तैयार के भाव 280 रुपये की गिरावट के साथ 36,770 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 450 रुपये की हानि के साथ 36,490 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये की गिरावट के साथ 51000-52000 रुपया प्रति सैकड़ा बंद हुए।
अन्य बाजार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल