Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

एफएमसी का सेबी के साथ विलय, वित्त मंत्री ने बजाया घंटा

जनता जनार्दन डेस्क , Sep 28, 2015, 16:47 pm IST
Keywords: Country   Two regulatory merger   FMC   SEBI   Finance Minister   देश   दो नियामक विलय   एफएमसी   नियामक सेबी   वित्त मंत्री अरुण जेटली   
फ़ॉन्ट साइज :
एफएमसी का सेबी के साथ विलय, वित्त मंत्री ने बजाया घंटा मुंबई: देश में दो नियामकों के विलय की अपने किस्म की पहली पहल के तहत 60 साल पुरानी जिंस नियमन संस्था वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) का सोमवार को पूंजी बाजार नियामक सेबी के साथ विलय हुआ।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस विलय को औपचारिक स्वरूप देने के लिए शेयर बाजार का पारंपरिक घंटा बजाया।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अध्यक्ष यू के सिन्हा ने कहा कि जिंस बाजार की इकाइयों को नयी व्यवस्था में समायोजित होने में एक साल का समय मिलेगा क्योंकि उन्हें वैसे ही मानदंडों का पालन करना होगा जो इक्विटी बाजार में उनके समकक्षों पर लागू हैं।

सिन्हा ने कहा ‘कोई बाधा न हो, कोई अंतराल न हो यह सुनिश्चित करने के लिए हम कुछ समय दे रहे हैं ताकि वे नए नियमों के अनुकूल हो सकें।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल