Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

तमिलनाडु में अब अम्मा मोबाइल फोन योजना

तमिलनाडु में अब अम्मा मोबाइल फोन योजना चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता ने सोमवार को महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रशिक्षकों के बीच अम्मा मोबाइल फोन बांटने की योजना घोषित की है।

जयललिता ने यह घोषणा राज्य विधानसभा में की। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 20,000 मोबाइल फोन बांटे जाएंगे। इस पर 15 करोड़ रुपये खर्च आएगा।

उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रशिक्षकों को सदस्यों के चंदे, बचत, कर्ज, उगाही का रिकार्ड रखना होता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिल में एक सॉफ्टवेयर बनाया जाएगा जो इन सभी डाटा का रिकार्ड रखेगा और एक कंप्यूटरीकृत मोबाइल फोन महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रशिक्षकों को दिया जाएगा।

‘अम्मा ब्रांड’ वाली कई योजनाओं की राज्य में पहले भी शुरुआत हो चुकी है। ऐसी कुछ योजनाओं के नाम अम्मा सीमेंट, अम्मा मिनरल वाटर, अम्मा कैंटीन हैं।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल