Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

मोज़े करेंगे जूतों का काम!

जनता जनार्दन डेस्क , Aug 31, 2015, 12:00 pm IST
Keywords: Socks   Shoes   Daynima threads   Free Your Feet concept   मोज़े   जूतों   डायनीमा धागों   फ्री योर फीट कान्सेप्ट  
फ़ॉन्ट साइज :
मोज़े करेंगे जूतों का काम! लंदन: अगर आप इन मोजों को पहनते हैं तो आपको जूतों की कोई जरूरत ही नहीं पड़ेगी। बेहद मजबूत ‘डायनीमा’ नाम के धागों से तैयार ये मोजे खेल के दौरान जूतों की जगह पहनने के मकसद से तैयार किए गए हैं। डायनीमा धागों का इस्तेमाल पर्वतारोहियों की रस्सी बनाने में किया जाता रहा है तथा यह स्टील से 15 गुना मजबूत होता है।

फ्री योर फीट कान्सेप्ट पर बने इन मोजों पर पानी का कोई असर नहीं होता और तल्ले में रबर के छोटे-छोटे गिट्टक बनाए गए हैं, जो किसी भी तरह की सतह पर इनकी पकड़ मजबूत बनाता है। इन मोजों को एथलीटों के पैरों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से निर्मित किया गया है। एथलीट इन मोजों का उपयोग जूतों की जगह दौड़, सर्फि ग, डाइविंग और यहां तक कि स्लैकलाइन वॉकिंग के दौरान भी कर सकते हैं।

इन मोजों का निर्माण करने वाले डीटर हेश के अनुसार, “हम ऐसा फुटवेयर तैयार करना चाहते थे, जो एथलीट्स को अपने पसंदीदा स्पर्धा के दौरान भी नंगे पैर चलने जैसी अनुभूति दे। कंपनी का दावा है कि डायनीमा के कारण ये मोजे घीसेंगे या फटेंगे नहीं और साथ ही बेहद आरामदायक रहेंगे। उन्होंने कहा, “ऐसे कई खेल हैं जिन्हें खेलते हुए आप नंगे पैर होना चाहते हैं, लेकिन चोट लगने के डर की वजह से आप ऐसा नहीं कर पाते।”

कंपनी ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने इन मोजों की पर्वतारोहण, सर्फि ग, काइटसर्फि ग, डाइविंग, दौड़ और बीच वॉलीबॉल जैसे कई खेलों के दौरान इस्तेमाल कर जांच-परख की है। हेश ने कहा, “इस दौरान हमने पाया कि ये मोजे आपको बिल्कुल नंगे पैर होने जैसा अहसास देते हैं और साथ ही पैर को कटने, चोट लगने या धूल से भी बचाते हैं।” इन मोजों की एक जोड़ी की कीमत 80 डॉलर के करीब रखी जा सकती है।
अन्य लाइफ एंड स्टाइल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल