स्वच्छ भारत अभ‍ियान: मैसूर टॉप पर, पटना 429वें पायदान पर

जनता जनार्दन डेस्क , Aug 09, 2015, 15:39 pm IST
Keywords: Swachh bharat Abhiyan   Mysore   Delhi Cantt   Ranking   List of cities   स्वच्छ भारत अभियान   मैसूर   दिल्ली कैंट   रैंकिंग   शहरों की सूची  
फ़ॉन्ट साइज :
स्वच्छ भारत अभ‍ियान: मैसूर टॉप पर, पटना 429वें पायदान पर नई दिल्ली: केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को बेहतर ढंग से लागू करने वाले 476 शहरों की सूची जारी की है। इसमें कर्नाटक का मैसूर पहले और तमिलनाडु का तिरुचिरापल्ली दूसरे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली शीर्ष 10 में भी जगह नहीं बना पाई, जबकि पटना 429वें और वाराणसी 418वें स्थान पर है।

मंत्रालय ने ‘2008 राष्ट्रीय स्वच्छता नीति’ के तहत 2014-15 में यह सर्वेक्षण कराया था। मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, एक लाख की आबादी वाले 31 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के सभी 476 प्रथम श्रेणी के शहरों में स्वच्छता के सभी मापदंडों का सर्वेक्षण किया गया।

इस सूची में शीर्ष 10 शहरों में मैसूर और तिरुचिरापल्ली के अलावा नवी मुंबई, कोच्चि, हासन, बेंगलुरु, मांड्या, तिरुवनंतपुरम, हालिसर और गंगटोक शामिल हैं। स्वच्छ भारत रैंकिंग के तहत शीर्ष 100 में दक्षिणी राज्यों के 39 शहरों, पूर्वी राज्यों के 27, पश्चिमी राज्यों के 15, उत्तरी राज्यों के 12 तथा पूर्वोत्तर राज्यों के सात शहर शामिल हैं।

टॉप 10 में कर्नाटक के चार शहर
खास बात यह है कि शीर्ष दस में कर्नाटक के चार शहर शामिल हैं, जबकि शीर्ष 100 में पश्चिम बंगाल के 25 शहरों/कस्बों को जगह मिली है। वहीं, 27 राजधानियों में 15 शीर्ष 100 में हैं, जबकि पांच का नंबर 300 से भी नीचे है। इस मामले में बेंगलुरु सातवें, पटना सबसे नीचे 429वें स्थान पर है।

सबसे खराब उत्तरी राज्य
सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 100 शहरों में उत्तरी राज्यों के 74, पूर्वी राज्यों के 21, पश्चिमी राज्यों के तीन और दक्षिणी राज्यों के दो शहर शामिल हैं। मध्य प्रदेश का दमोह सबसे नीचे 476 पर है। 476 शहरों की रैंकिंग में आगरा, इलाहाबाद, कानपुर को क्रमश : 145, 241 और 383वां स्थान प्राप्त हुआ है।

राजधानियों का हाल
सर्वेक्षण में दिल्ली सहित कुल 28 राजधानियों को शामिल किया गया था। नई दिल्ली (कुल रैंकिंग 16) इस सूची में चौथे पायदान पर है। इस सूची में सबसे अंतिम 28वें स्थान पर बिहार की राजधानी पटना है। लखनऊ 20वें, रांची 21वें और देहरादून 26वें स्थान पर है।

पश्चिम बंगाल की तूती
पश्चिम बंगाल का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है। शीर्ष 100 स्वच्छ शहरों में उसके 25 शहरों ने जगह बनाई है। कोलकाता भी देश की 11वीं सबसे स्वच्छ राजधानी है। हालांकि कोलकाता को सूची में 57वां स्थान मिला है।
अन्य शहर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल