Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

यूपीएससी परीक्षा 2014 घोषित, इरा सिंघल टॉपर

यूपीएससी परीक्षा 2014 घोषित, इरा सिंघल टॉपर नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित 2014 की सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें ईरा सिंघल ने टॉप किया है। लड़कों में सुहर्ष भगत ने टॉप किया।

कुल 1236 सफल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है। इनमें से 590 सामान्य श्रेणी, 354 ओबीसी, 194 एससी, 98 एसटी वर्ग के प्रत्याशी हैं।

शीर्ष चार स्थानों पर महिलाओं ने बाजी मारी है जिसमें ईरा सिंघल प्रथम, रेणु राज दूसरे, निधि गुप्ता तीसरे और वंदना राव चौथे स्थान पर रहीं जबकि लड़कों में सुहर्ष भगत ने टॉप किया। ओवरऑल रैंकिंग में भगत पांचवें नंबर पर रहे।

देश भर के 59 केंद्रों में 2,137 स्थानों पर पिछले साल 24 अगस्त को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। करीब 9.45 लाख अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था और करीब 4.51 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

इनमें से 16,933 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा का आयोजन पिछले साल दिसंबर में किया गया था, जिसमें 16,286 अभ्यर्थी ही शामिल हुए।

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के नतीजे इस साल 13 मार्च को घोषित किए गए थे। 3,308 लोगों को साक्षात्कार में शामिल होने के योग्य घोषित किया गया। इनमें से 3,303 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए।

साक्षात्कार का आयोजन 27 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित किया गया और पहली बार महज चार दिनों के अंदर परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया।
अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल