Thursday, 25 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

जयललिता के खिलाफ कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी याचिका

जयललिता के खिलाफ कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी याचिका नई दिल्ली: आय से अधिक संपत्ति के मामले में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को बरी किए जाने के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए प्रदेश सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की।

कर्नाटक सरकार द्वारा वकील जोसेफ अरिस्टोटल के जरिये दायर अपील में कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश को निरस्त करने की मांग की गई है। साथ ही एआईएडीएमके प्रमुख को अयोग्य ठहराने को भी बहाल करने का निवेदन किया गया है।

इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि उसे हाई कोर्ट के समक्ष अपने मामले को रखने का पर्याप्त मौका नहीं दिया गया। कर्नाटक हाई कोर्ट ने 11 मई को इस मामले में एआईएडीएमके प्रमुख को बरी करते हुए कहा था कि विशेष अदालत द्वारा उन्हें दोषी करार देना त्रुटिपूर्ण था और कानून सम्मत नहीं था।

विशेष अदालत ने पिछले वर्ष जयललिता को भ्रष्टाचार का दोषी ठहराते हुए चार वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी और 100 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल