Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

प्रधानमंत्री मोदी को विदेश में 10 महीने में मिले 65 तोहफे

जनता जनार्दन डेस्क , May 31, 2015, 16:03 pm IST
Keywords: Foreign tour   Prime Minister Modi   Former Prime Minister Manmohan Singh   Sonia Gandhi   Gifts     
फ़ॉन्ट साइज :
प्रधानमंत्री मोदी को विदेश में 10 महीने में मिले 65 तोहफे नई दिल्ली: विदेश यात्राओं के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पिछले 10 महीने में 3.11 लाख रुपये मूल्य के 65 तोहफे मिले जिसमें टी सेट, चीनी मिट्टी के बर्तन, मंदिर एवं चैत्य की प्रतिकृतियां, महात्मा बुद्ध की प्रतिमा, पेंटिंग, कालीन, फोटोग्राफ, पुस्तकें, आभूषण आदि शामिल हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को साल 2010 से जून 2013 तक साढ़े तीन वर्ष की अवधि के दौरान 83.72 लाख रुपए के तोहफे मिले जिनमें 2010 में उन्हें मिली 20.91 लाख रुपये मूल्य की तलवार, टेबल घड़ी, एक कलम, प्रार्थना करने का कालीन, भगवान पशुपति नाथ की प्रतिमा की प्रतिकृति, सोने से बने बक्से के अलावा 48.93 लाख रुपये के आभूषणों के सेट शामिल हैं।

सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत ‘पीटीआई भाषा’ को विदेश मंत्रालय ने साल 2010 से जून 2013 के बीच उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रियों, सांसदों एवं सरकारी अधिकारियों को विदेशों में प्राप्त तोहफे का ब्यौरा दिया और जुलाई 2013 से मार्च 2015 तक संबंधित ब्यौरा वेबसाइट पर होने का उल्लेख करते हुए लिंक संलग्न किया।

आरटीआई के तहत तोहफों के संबंध में प्राप्त लिंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 मई को सरकार बनने के बाद पिछले 10 महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 65 तोहफे प्राप्त हुए। 19 फरवरी 2015 को प्रधानमंत्री मोदी को विदेश यात्रा के दौरान मेजबान देश से सोना और हीरा जडे कफलिंक तोहफे में मिले जिसकी कीमत 75 हजार रुपये थी। मोदी को दो बार टी सेट तोहफे में मिले। उन्हें कई पुस्तकें भी तोहफे में मिलीं। मोदी को तोहफे में महात्मा बुद्ध की प्रतिमा मिली जिनके संदेश का वह कई विदेश यात्राओं में जिक्र करते रहे हैं।

साल 2010 से जून 2013 के बीच संप्रग एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को विदेशों में 384200 रुपये मूल्य के तोहफे मिले जिसमें दो लाख रुपये मूल्य के ब्रेसलेट शामिल हैं। सोनिया गांधी को मिले तोहफे में पशमीना शाल, दरी, लेडीज पर्स, टीसेट, चांदी का फोटोफ्रेम आदि हैं।

विदेश मंत्री के रूप में सुषमा स्वराज को राजग सरकार बनने के बाद से 10 महीने में विदेशों में 4.83 लाख रुपये मूल्य के तोहफे मिले जिसमें विभिन्न रंगों की कई साड़ियां शामिल हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मिले तोहफों में साड़ियों के अलावा आभूषण, पेंटिंग, डीनर सेट, कलाई घड़ी, कलम, रेशम का स्कार्फ और अन्य कपड़े, चीनी मिट्टी के बर्तन, फोटोफ्रेम, ‘नाग देवी की पीतल की प्रतिमा’, ‘कांसे की बुद्ध की प्रतिमा’, ‘ड्रैगन की धातु की प्रतिमा, एक एलजी पैड 7.0 चार्जर के साथ, कैंडल स्टैंड आदि शामिल है।

2010 से जून 2013 के बीच की अवधि के दौरान विपक्ष की नेता के तौर पर सुषमा स्वराज को 197850 रुपये मूल्य के तोहफे मिले जब कांग्रेस नीत सरकार थी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जून 2014 से मार्च 2015 के बीच विदेशों में दो तोहफे मिले जिसमें एक का मूल्य 3000 रुपये बताया गया जबकि दूसरे तोहफे का कोई वाणिज्यिक मूल्य निर्धारित नहीं किया गया।

10 फरवरी 2015 को सोनिया गांधी को दो टेबल घड़ियां मिलीं जिनका वाणिज्यिक मूल्य नहीं निर्धारित किया गया जबकि 15 दिसंबर 2014 को सोनिया गांधी को आभूषण का बक्सा मिला जिसकी कीमत 3000 रुपये बतायी गई है।

इस अवधि में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को विदेशों में 13800 रुपये के तोहफे मिले। सरकारी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के तौर पर विदेशों में प्राप्त तोहफे में पांच हजार रुपए से अधिक मूल्य के तोहफे विदेश मंत्रालय के तोशाखाना में जमा करा दिये जाते हैं।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल