कहीं आपने अपना पुराना स्मार्टफोन बेच तो नहीं दिया!

जनता जनार्दन डेस्क , May 26, 2015, 17:18 pm IST
Keywords: Smartphone   Old smartphones   New mobile   Alert   User   Data   स्मार्टफोन   पुराने स्मार्टफोन   नया मोबाइल   चेतावनी   यूजर   डाटा   
फ़ॉन्ट साइज :
कहीं आपने अपना पुराना स्मार्टफोन बेच तो नहीं दिया! नई दिल्लीः अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन से ऊब गए हैं और नया मोबाइल खरीदने से पहले उसे बेचना चाहते हैं तो आपके लिए एक चेतावनी है। आपके पुराने फोन से भी आपके यूजर डाटा चोरी हो सकते हैं।

वेबसाइट 'टेकवीकयूरोप डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, कैंब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए ताजा अध्ययन में पाया गया है कि एंड्रॉयड पर चलने वाले पुराने फोन से उसके पुराने मालिक के डेटा हासिल किए जा सकते हैं।

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि स्मार्टफोन को भले ही पूरी तरह डिस्क एनक्रिप्शन के जरिए सुरक्षित किया गया हो,उसके बावजूद ऐसे डाटा हासिल किए जा सकते हैं।

एंड्रॉयड पर चलने वाले अधिकांश स्मार्टफोन में यूजर डाटा,जिसमें एक्सेस टोकेन, मैसेज, इमेज और अन्य सामग्री डीलीट करने का विकल्प नहीं होता।

तकनीकी विशेषज्ञ भी अबतक इसे लेकर चिंता जताते रहे हैं कि स्मार्टफोन से यूजर डाटा डीलीट करना बेहद कठिन होता है।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल