नगालैंड में उग्रवादी हमला, आठ जवान शहीद

नगालैंड में उग्रवादी हमला, आठ जवान शहीद कोहिमा/गुवाहाटी: नगालैंड में उग्रवादी हमले में असम राइफल्स के आठ जवान शहीद हो गए हैं।अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों ने सुरक्षा बल के एक काफिले को निशाना बनाकर ताकतवर विस्फोट किया। घटना मोन जिले के चांगलांग सू इलाके में दोपहर बाद 2.30 बजे घटी।

एक अधिकारी के मुताबिक, असम राइफल्स के जवानों को लेकर एक वाहन और एक पानी का टैंकर निकट ही पानी लेने गया था। चांगलांग सू में आतंकवादियों ने पहले वाहन पर उन्नत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) से ताकतवर विस्फोट किया और उसके बाद अंधाधुंध गोलबारी की। इस हमले में नौ जवान जख्मी हो गए हैं, वहीं दो उग्रवादियों के भी मारे जाने की खबर है।

अधिकारी ने बताया कि वाहन में असम राइफल्स के 20 से अधिक जवान थे। उन्होंने बताया, हमारे जवानों ने भी जवाब हमला किया, लेकिन हमारे आठ जवान मौके पर ही शहीद हो गए तथा चार अन्य जख्मी हो गए।

घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है तथा घटना स्थल के आस-पास एक अभियान शुरू कर दिया गया है।असम राइफल्स के अधिकारियों को हमले के पीछे नैशनल सोशलिस्ट काउंसल ऑफ नगालैंड-खापलांग (एनएससीएन-के) का हाथ होने का शक है।
अन्य अर्द्धसैनिक बल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल