Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

ऑपरेशन के जरिए प्रसव मां और बच्चे के लिए नुकसानदेह: डब्ल्यूएचओ

ऑपरेशन के जरिए प्रसव मां और बच्चे के लिए नुकसानदेह: डब्ल्यूएचओ जिनेवा: दुनिया भर में ऑपरेशन के जरिए प्रसव के चलन पर चिंता जताते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सलाह दी है कि यह प्रक्रिया तभी अपनाई जाए जब मेडिकल तौर पर जरूरी हो।

डब्ल्यूएचओ ने साफ किया कि ऑपरेशन के जरिए होने वाले प्रसव का मां और बच्चे पर नुकसानदेह असर होता है।

डब्ल्यूएचओ में रिप्रोडक्टिव हेल्थ एंड रिसर्च की डायरेक्टर मेर्लिन टिमरमैन ने कहा, कई विकासशील एवं विकसित देशों में ऑपरेशन के जरिए प्रसव की महामारी देखी जा रहे है और हम देखते हैं कि ऐसे मामलों में भी ऑपरेशन कर दिए जाते हैं जहां इसकी जरूरत नहीं होती।

यह प्रसव का एक सुरक्षित तरीका तो है लेकिन फिर भी यह ऑपरेशन ही है जिसका नकारात्मक और नुकसानदेह असर मां और बच्चे पर हो सकता है।

मेर्लिन ने कल कहा, इसके नकारात्मक परिणाम भी होते हैं। रक्त-स्राव और अन्य जटिलताओं का जोखिम बहुत ज्यादा रहता है। यहां तक कि विकासशील देशों में भी यदि हम प्रसव के दौरान मां के दम तोड़ने के मामलों को देखें तो इसका एक कारण ऑपरेशन भी है।

ब्राजील, साइप्रस और जॉर्जिया जैसे कुछ मध्यम आय वाले देशों में ऑपरेशन के जरिए होने वाले प्रसव 50 फीसदी से ज्यादा हैं।
अन्य स्वास्थ्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल