सोना फिर मांग बढ़ने से 27,000 रुपये पर

जनता जनार्दन डेस्क , Apr 04, 2015, 17:10 pm IST
Keywords: Jewelry manufacturer   Retailer   Bullion market   Gold   आभूषण निर्माता   फुटकर विक्रेता   सर्राफा बाजार   सोना   
फ़ॉन्ट साइज :
सोना फिर मांग बढ़ने से 27,000 रुपये पर नई दिल्ली: आभूषण निर्माताओं एवं फुटकर विक्रेताओं की बढ़ती मांग से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। सोने का भाव 60 रुपये बढ़कर एक बार फिर 27,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

बाजार सू़त्रों ने कहा कि बढ़ती मांग को देखते हुए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सोने में तेजी रही। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 60 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 27,010 रुपये और 26,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

विगत दो सत्रों में सोने के दाम में 375 रुपये की तेजी आई है। हालांकि, गिन्नी की कीमत 23,700 रुपये प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित रही। छिटपुट, लिवाली समर्थन से चांदी तैयार और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत क्रमश: 37,600 रुपये और 37,350 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।   
अन्य बाजार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल