Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पेट्रोल 3.09 और डीजल 3.18 रुपये महंगा

जनता जनार्दन डेस्क , Mar 01, 2015, 11:47 am IST
Keywords: Petrol   Diesel   Price hike   Modi sarkar   Budget Effect   पेट्रोल   डीजल   कीमतों में वृद्धि   मोदी सरकार   बजट के प्रभाव  
फ़ॉन्ट साइज :
पेट्रोल 3.09 और डीजल 3.18 रुपये महंगा नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली के लोकसभा में बजट पेश किए हुए अभी 12 घंटे भी नहीं बीते थे कि आम आदमी को जोरदार झटका लग गया है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। तीन रुपए से अधिक की ये बढ़ी हुई दरें आज से लागू हो गईं।

देश के चार महानगरों में पेट्रोल व डीजल के नए दाम आज से इस तरह से रहेंगे-

दिल्ली : पेट्रोल 60.49 रुपए और डीजल 49.71 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता : पेट्रोल 67.92 रुपए और डीजल 54.29 रुपए प्रति लीटर
मुंबई : पेट्रोल 68.14 रुपए और डीजल 57.08 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई : पेट्रोल 63.31 रुपए औऱ डीजल 52.92 रुपए प्रति लीटर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज 3-3 रुपये प्रति लीटर से अधिक का इजाफा किया गया। पेट्रोल के दामों में 3.18 रुपये लीटर व डीजल में 3.09 रुपये लीटर की बढ़ोतरी की गई है। यह ईंधन कीमतों में इस महीने दूसरी वृद्धि है। नई दरें शनिवार मध्यरात्रि से लागू हो गईं।

दिल्ली में पेट्रोल का दाम बढ़कर 60.49 रुपये लीटर हो गया, जो शनिवार तक 57.31 रुपये प्रति लीटर था। वहीं डीजल का दाम 46.62 रुपये से बढ़कर 49.71 रुपये लीटर हो गया। पेट्रोलियम कंपनियों ने शनिवार शाम कीमत वृद्धि की घोषणा की।

इस महीने से पहले अगस्त, 2014 से पेट्रोल कीमतों में 10 बार कटौती की गई थी। वहीं अक्टूबर, 2014 से डीजल के दाम 6 बार घटाए गए थे। अगस्त के बाद से 10 कटौतियों में पेट्रोल के दामों में 17.11 रुपये लीटर की कमी हुई थी। वहीं अक्टूबर से डीजल के दाम 12.96 रुपये घटे थे।

हालांकि, 16 फरवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बयान में कहा, ‘16 फरवरी को दिल्ली में स्थानीय शुल्कों सहित पेट्रोल कीमत में 82 पैसे प्रति लीटर व डीजल में 61 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था।

इस बढ़ोतरी के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में और तेज बढ़ोतरी हुई है। इसमें कहा गया है कि रुपये डॉलर की विनियम दर में मामूली गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी के मद्देनजर पेट्रोल व डीजल के खुदरा दाम बढ़ाने की जरूरत थी।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल