जैसे मक्‍का में मंदिर नहीं, वैसे अयोध्‍या में मस्जिद नहीं: योगी आदित्‍यनाथ

जैसे मक्‍का में मंदिर नहीं, वैसे अयोध्‍या में मस्जिद नहीं: योगी आदित्‍यनाथ शाहजहांपुर: भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या राम मंदिर मामले में एक संवेदनशील बयान देने पर फिर से विवाद खड़ा हो गया है।

आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक साथ मंदिर और मस्जिद के निर्माण के सुझाव को साफ नकार दिया हैं।

गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ का कहना है कि जिस तरह से मक्का-मदीना और वेटिकन सिटी में मंदिर नहीं बनाया जा सकता, उसी तरह अयोध्या में किसी मस्जिद का निर्माण नहीं हो सकता।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आयोजित संत सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या सनातन धर्म की धरती है। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक शहर है जहां भगवान राम का जन्म हुआ था।

मुसलमानों के बीच मक्का-मदीना को लेकर गहरी आस्था है। दूसरी तरफ वेटिकन सिटी ईसाइयों के लिए पवित्र धार्मिक स्थल है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि क्या यहां मंदिर बनाने की अनुमति मिलेगी? उन्होंने कहा कि जब हम इन जगहों पर मंदिर नहीं बना सकते तो अयोध्या में मस्जिद कैसे बनाई जा सकती है।
अन्य चर्चा में लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल