रॉबर्ट वाड्रा की फर्म को नोटिस, मांगा जवाब

रॉबर्ट वाड्रा की फर्म को नोटिस, मांगा जवाब नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को विवादित जमीन सौदों और आर्थिक लेनदेन की जांच की पृष्टिभूमि में आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

राजधानी दिल्ली से प्रकाशित एक अंग्रेजी अखबार ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि आयकर विभाग ने स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी के 'मुख्य अधिकारी' को नोटिस भेज  उन्हें शुक्रवार को जवाब के साथ तलब किया है। स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी वाड्रा की फर्म है।

इस फर्म का नाम डीएलएफ के साथ लेनदेन और कमर्शियल लाइसेंस हासिल करने से जुड़े विवाद के केंद्र में है। फर्म को 2005-06 के बाद से उसकी अचल संपत्तियों की खरीद या बिक्री सौदा का ब्योरा देने को कहा गया है।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आयकर विभाग ने स्काइलाइट और डीएलएफ के बीच हुई डील, फर्म और ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज के संबंध और हरियाणा में कमर्शियल कॉलोनी लाइसेंस हासिल करने के खर्च की जानकारी मांगी है। स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी के पास हरियाणा के मानेसर में 3.53 एकड़ और राजस्थान के बीकानेर में 470 एकड़ की जमीन है।

रिपोर्ट के अनुसार, फर्म से अचल संपत्ति की खरीद-बिक्री के विवरण के अलावा लोन का ब्योरा, बोर्ड मीटिंग्स के मिनट्स, डायरेक्टर्स (जिनमें वाड्रा शामिल हैं) के बारे में जानकारी और फर्म से जुड़े अन्य पक्षों के बारे में जानकारी मांगी है। फर्म से डीएलएफ के लिए लोन के बारे में जानकारी देने और ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से संबंधों को समझाने को भी कहा गया है।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल