मारा गया पेशावर हमले का मास्टरमाइंड फजलुल्लाह!

मारा गया पेशावर हमले का मास्टरमाइंड फजलुल्लाह! कराची: पाकिस्तान तालिबान तहरीक-ए-तालिबान के मुखिया फजलुल्लाह के हवाई हमलों में मारे जाने की खबर है। पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्टस के अनुसार शुक्रवार शाम को वह हवाई हमलों में मारा गया, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

पेशावर में स्कूल पर हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने तालिबान के खिलाफ हमला तेज कर दिया था, जिसके तहत उसने अफगानिस्तान से लगी सीमा के पास बमबारी की।

बताया जाता है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान ने मिलकर यह कार्रवाई की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया फेसबुक और टि्वटर के जरिए खबर आई कि फजलुल्लाह मारा गया।

इस बारे में सबसे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक पेज ने जानकारी दी। इन हमलों में काफी संख्या में आतंकी मारे गए हैं।

वहीं तालिबान ने एक बार फिर से हमले की धमकी देेते हुए पाकिस्तानी नेताओं के बच्चों को निशाना बनाने की बात कही।

तालिबान ने अपनी धमकी में कहाकि, अगर नवाज शरीफ सरकार ने आतंकियों को फांसी देने के फैसले पर रोक नहीं लगाई तो वह शरीफ समेत अन्य मंत्रियों के बच्चों को निशाना बनाएगा। तहरीक-ए-तालिबान के टॉप कमांडर मोहम्मद खारसानी ने पत्र भेजकर यह धमकी दी।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल