21 जून होगा 'विश्व योग दिवस',यूएन का ऐलान

21 जून होगा 'विश्व योग दिवस',यूएन का ऐलान नई दिल्ली: सदियों से हिन्दुस्तान की पहचान योग को गुरुवार को नया मुकाम मिलने वाला है।

हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र गुरुवार को औपचारिक एलान करेगा।

योग करने वाले और योग को प्रमोट करने वालों के लिए ये यकीनन बड़ा दिन है। अब स्कूलों में योग सिखाने की तैयारी।

गौरतलब है कि सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की पुरजोर वकालत की थी।

उन्होंने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दिए जाने की भी बात कही थी. मोदी की इस पहल का 170 देशों ने समर्थन किया।

हिन्दुस्तान में योग तो प्राचीन विधा है। लेकिन इसे जन-जन तक पहुंचाने का श्रेय बाबा रामदेव को जाता है।जिनके अनुलोम-विलोम और कपाल भाति की दुनिया दीवानी है।

बॉलीवुड ने भी इसे लोकप्रिय बनाने में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। शिल्पा शेट्टी और बिपाशा बसु ने बकायदा योग की डीवीडी भी लॉन्च कर डाली।

योग की लोकप्रियता विदशों में भी खूब है। एक अनुमान के मुताबिक करीब डेढ़ करोड़ अमेरिकी नियमित योग करते हैं। जरा सोचिये वो नजारा कितना अद्भुत होगा जब 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए पूरी दुनिया एक साथ प्राणायाम या अनुलोम-विलोम कर रही होगी।
अन्य लाइफ एंड स्टाइल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल