Thursday, 25 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

प्रधानमंत्री नहीं बनने का कोई दुख नहीं है: आडवाणी

जनता जनार्दन डेस्क , Nov 15, 2014, 12:53 pm IST
Keywords: बीजेपी   वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी   सम्मान   अभिभूत   BJP senior leader LK Advani   Respect   Awe  
फ़ॉन्ट साइज :
प्रधानमंत्री नहीं बनने का कोई दुख नहीं है: आडवाणी पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री न बन पाने के सवाल पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, 'मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनने का कोई दुख नहीं है। मुझे सभी दलों से जो सम्मान मिला, वही मेरे लिए काफी है और मैं इससे अभिभूत हूं।'

87 साल के वरिष्ठ नेता यहां पूर्व आईपीएस अधिकारी जे. के. सिन्हा के आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करने आए थे। यह स्कूल मुसहर समुदाय के बालक-बालिकाओं के लिए है, जो बिहार के सबसे पिछड़े समुदायों में आता है।

गौरतलब है कि आडवाणी जून 2013 तक प्रधानमंत्री पद की दौड़ में थे, लेकिन जब गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को गोवा में हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया तो आडवाणी की उम्मीदवारी पर विराम लग गया।

पूर्व उप प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी इस सरकार को शासन संभाले हुए काफी कम समय हुआ है, इसलिए इसका आकलन करना अभी उचित नहीं है। आडवाणी ने मोदी सरकार के कामकाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सरकार अच्छा काम कर रही है। अभी तक इसने कोई आपत्तिजनक काम नहीं किया है.

आडवाणी ने कहा कि पुराने सहयोगी दल शिवसेना और जेडी (यू) ने उनके सुझाव पर ध्यान नहीं दिया और फायदा उठाने की उम्मीद में बीजेपी से संबंध तोडने की दिशा में आगे बढ़ गए, लेकिन चुनाव नतीजों ने उन्हें गलत साबित कर दिया।

आडवाणी ने कहा, 'जब उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अकेले जाने का फैसला किया तब मैंने व्यक्तिगत तौर पर उन्हें कहा था कि यह यह उचित नहीं होगा क्योंकि शिवसेना एनडीए के संस्थापक सदस्यों में शामिल है। मैंने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और हमारे साथ बने रहने को कहा, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया।'

आडवाणी ने कहा, 'जब कोई पार्टी हमारे साथ आती है तो हम गठबंधन नहीं तोड़ते। हम चाहते थे कि शिवसेना के साथ गठजोड़ बना रहे। लेकिन ऐसा लगता है कि उद्धव को मेरा अनुरोध पसंद नहीं आया और शिवसेना से बीजेपी का 25 साल पुराना गठबंधन खत्म हो गया, जो अटल बिहारी वाजपेयी के समय से चला आ रहा था।'
अन्य राजनीतिक दल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल