बड़ी राशि के चेकों के भुगतान पर ग्राहकों को करें अलर्ट: आरबीआई

बड़ी राशि के चेकों के भुगतान पर ग्राहकों को करें अलर्ट: आरबीआई मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने चेक संबंधी धोखाधड़ी रोकने के लिए बैंकों से कहा है कि वे बड़ी राशि के बाहर के चेक पर भुगतान करने से पहले खाताधारक को फोन पर अलर्ट करें या फिर मूल शाखा से संपर्क करें।
   
रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वे दो लाख रुपये से अधिक के चेक पर भुगतान करने से पहले उसकी जांच यूवी लैंप में करें तथा चेक जारी करने वाले को एसएमएस अलर्ट भेजें। वहीं पांच लाख रुपये से अधिक के चेक को क्लियर करते समय कई स्तर पर जांच की जानी चाहिए।
 
बैंकों को भेजे पत्र में केंद्रीय बैंक ने कहा है, संदिग्ध या बड़ी राशि के चेक को निपटाते समय बैंक ये ऐहतियाती उपाय कर सकते हैं। फोन कॉल के जरिये ग्राहक को सतर्क कर सकते हैं तथा पेयर ड्राअर से इसकी पुष्टि कर सकते हैं। बाहर का चेक होने की स्थिति में मूल शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
   
रिजर्व बैंक ने कहा कि ये निर्देश चेक संबंधी धोखाधड़ी के मामले बढ़ने के मद्देनजर जारी किए गए हैं।
अन्य निवेश लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल