Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 28,000 के पार

शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 28,000 के पार मुंबई: कंपनियों की तिमाही परिणाम अच्छे रहने की उम्मीद से कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढ़ाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में पहली बार 28,000 अंक के पार पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,363.65 अंक की नयी उंचाई पर पहुंच गया। वैश्विक बाजार मे कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण भी बाजार धारणा में सुधार आया।

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 27,969.82 अंक पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 141.57 अंक अथवा 0.50 फीसद और मजबूत होकर पहली बार 28,001.95 अंक पर पहुंच गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.50 अंक अथवा 0.47 फीसद बढ़कर 8,363.65 अंक की सर्वकालिक उंचाई पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कंपनियों की तिमाही परिणाम अच्छे रहने की उम्मीद से कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढ़ाये जाने से सूचकांक में तेजी आई।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल