2जी घोटाला: पूर्व मंत्री राजा, सांसद कनिमोई के खिलाफ आरोप तय

2जी घोटाला: पूर्व मंत्री राजा, सांसद कनिमोई के खिलाफ आरोप तय नई दिल्‍ली: टूजी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में विशेष अदालत ने शुक्रवार को पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी तथा अन्य के खिलाफ आरोप तय किए हैं।

जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली के पटियाला हाऊस कोर्ट में इनके खिलाफ आरोप तय किए गए। इनके खिलाफ आरोप भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक षड्यंत्र) और धनशोधन निरोधक कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत तय किए गए हैं।
 
अदालत ने इस मामले में द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि की पत्नी दयालु अम्माल के खिलाफ भी आरोप तय किए हैं। वहीं, अदालत ने मामले में, स्वान टेलीकॉम के प्रमोटरों शाहिद उस्मान बलवा और विनोद गोयनका के खिलाफ भी आरोप तय किए हैं।

अदालत ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आरोपित सभी 19 आरोपियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया धन शोधन के आरोप लगाए गए हैं।दूसरी ओर, राजा, कनिमोझी और अन्य आरोपियों ने मामले में खुद को बेकसूर बताया और सुनवाई की मांग की है।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल