दीपिका पादुकोण के लिए मायने रखते हैं अवॉर्ड!

दीपिका पादुकोण के लिए मायने रखते हैं अवॉर्ड! मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि अवॉर्ड उनके लिए बहुत मायने रखता है। साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली दीपिका को पिछले साल उनकी रिलीज हुई फिल्म 'राम-लीला' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए कई पुरस्कार दिए गए थे।

दीपिका का कहना है कि पुरस्कार उनके लिए मायने रखते हैं क्योंकि यह कड़ी मेहनत की सराहना किए जाने का प्रतीक होते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल मुझे अगर एक भी अवॉर्ड नहीं मिलता तो मैं बेहद निराश होती। हम क्या कहते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन आखिर में जो कलाकार मंच पर जाकर अवॉर्ड लेता है उसे खुशी तो होती ही है। अगर आपको एक भी अवॉर्ड मिलता है, मतलब आप अच्छा काम कर रहे हैं।

दीपिका ने कहा कि मेरी कुछ फिल्में नहीं चली तो मैं बुरे दौर से भी गुजरी और मैंने समय का सही सदुपयोग किया अपनी गलतियों को पहचाना और आत्मबल खो देने के बजाए मैंने अपने में सुधार किया। फिल्म ‘कॉकटेल’ मेरे करियर का टर्निग प्वाइंट रही।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल