Thursday, 25 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

कांग्रेस में फौरन बदलाव होना चाहिएः पी. चिदंबरम

कांग्रेस में फौरन बदलाव होना चाहिएः पी. चिदंबरम नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा है कि कांग्रेस इस वक्त निरुत्साहित है और संगठन में बदलाव की फौरन जरूरत है।

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का मनोबल गिरा हुआ है और नए नेतृत्व को फौरन इस पर काम करना चाहा।

चिंदबरम ने कहा कि गैर-गांधी भी भविष्य में कांग्रेस का अध्यक्ष बन सकता है।

उन्होंने कहा, 'जब तक सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष हैं, वह सबसे महत्वपूर्ण हैं... भविष्य में कोई गैर-गांधी भी पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है।'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन में बदलाव होना चाहिए। चिदंबरम ने कहा, 'कांग्रेस संगठन में बदलाव तो बहुत लंबे समय से जरूरी है और यह जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए।'

हालांकि, चिदंबरम ने साथ ही कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस में सबसे ज्यादा स्वीकार्य नेता हैं और युवाओं के बीच यही स्थिति राहुल गांधी की है।

चिदंबरम सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर भी बोले। उन्होंने कहा, 'वाड्रा का मामला औपचारिक तौर पर कभी वित्त मंत्रालय में नहीं आया। मुझे उसके तथ्यों का पता नहीं है इसलिए मैं उस पर कॉमेंट नहीं कर सकता।

हो सकता है कि वाड्रा केस ने कांग्रेस के बारे में एक राय बना दी हो।' उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी ने किसी को चमचागीरी करने के लिए नहीं कहा है।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल