Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

दिवाली से आरंभ करें धन प्राप्ति के 8 अचूक उपाय

जनता जनार्दन डेस्क , Oct 22, 2014, 16:49 pm IST
Keywords: दिवाली   दिवाली परंपरा   दिवाली पूजा   दिवाली धन प्राप्ति   Diwali   Diwali tradition   Diwali Pooja   Diwali money   jantajanardan  
फ़ॉन्ट साइज :
दिवाली से आरंभ करें धन प्राप्ति के 8 अचूक उपाय

- दिवाली के बाद से नियमित रूप से घर की प्रथम रोटी गाय को व अंतिम रोटी कुत्ते को दें तो आपके भाग्य का द्वार खुलने से कोई नहीं रोक सकता।

- दिवाली के दिन किसी को दान दें तो उसे दहलीज से अंदर न आने दें। दान घर की दहलीज के अंदर से भी न करें।

- दिवाली के बाद के प्रत्येक शुक्रवार को श्रीयुक्त या लक्ष्मी सूक्त का पाठ किया जाए तो मां लक्ष्मी का स्थायी रूप से वास होता है।

- दिवाली से प्रातः उठकर सर्वप्रथम गृहलक्ष्मी यदि मुख्य द्वार पर एक लोटा जल डालें तो मां लक्ष्मी के आने का मार्ग प्रशस्त होता है।

- आर्थिक संपन्नता के लिए दिवाली के बाद नियमित रूप से पीपल के वृक्ष में जल अवश्य दें।

- आर्थिक वृद्धि के लिए सदैव शनिवार के दिन गेहूं पिसवाएं तथा गेहूं में एक मुट्ठी काले चने अवश्य मिला दें।

- दिवाली के बाद के किसी यदि बुधवार को आपके सामने कोई हिजड़ा आ जाए तो उसे अपने सामर्थ्य से कुछ पैसे अवश्य दें, चाहे वह स्वयं न मांगे।

- मार्ग में कोई मोर नाचता दिखाई दे तो आपको तुरंत उस स्थान की मिट्टी उठाकर अपने पास रख लें व घर आकर उस मिट्टी को धूप-दीप दिखाकर लाल रेशमी वस्त्र में रखकर अपनी तिजोरी में रख दें।

अन्य रीति-रिवाज लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल