सिर के बाल गिरने से है परेशान, तो करें ये उपाय

जनता जनार्दन डेस्क , Oct 13, 2014, 12:39 pm IST
Keywords: काफी लोग   परेशान   सिर   गिरते बाल   रोकना   आयुर्वेदिक उपाय   Enough people   Upset   Headaches   Falling hair   Stop   Ayurvedic remedy  
फ़ॉन्ट साइज :
सिर के बाल गिरने से है परेशान, तो करें ये उपाय नई दिल्ली: सिर के गिरते बालों को लेकर काफी लोग परेशान रहते हैं, वह गिरते बालों को रोकने के लिए तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं लेकिन वह इसमें पूरी तरह से सफल नहीं हो पाते।

लेकिन कुछ आयुर्वेदिक उपाय अपनाकर गिरते बालों को रोका जा सकता है। गिरते बालों को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पीना चाहिए।

गिरते बालों को रोकने के लिए प्राणायाम करना चाहिए इससे शरीर में रक्त का संचार बढ़ता है और बाल मजबूत होते हैं।

इसके अलावा 100 ग्राम मुल्तानी मिट्टी में 10 ग्राम सफेद चंदन पाउडर मिलाकर बालों पर लगाने से बालों का गिरना रुक जाएगा।

यदि आपके बालों में रूसी (डेंड्रफ) की समस्या है तो आप नीम की पत्तियों को पीसकर उसका लेप सिर में कर सकते हैं।

पोषक तत्वों की कमी से भी बाल झड़ने की समस्या सामने आती है। अगर ऐसा है तो 4-5 अंजीर, 10-15 मुनक्के, 20-25 किशमिश, 2-4 बादाम एक गिलास पानी में रात को भिगोकर रख दें।

सुबह इन्हे खा लें और उसी पानी को पी भी लें। शरीर को पोषण मिलते ही बाल टूटने बंद हो जाएंगे।
अन्य स्वास्थ्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल