Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

जयललिता ने सुधाकरन की शादी में खर्च किए थे 3 करोड़

जयललिता ने सुधाकरन की शादी में खर्च किए थे 3 करोड़ बेंगलुरू: एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता ने अपने दत्तक पुत्र वीएन सुधाकरन के विवाह पर तीन करोड़ रुपए खर्च किए थे। हालांकि अब सुधाकरन से जयललिता संबंध तोड़ चुकी हैं। बेंगलुरू की स्पेशल कोर्ट के फैसले के मुताबिक जयललिता ने ही सुधाकरन के विवाह के इंतजाम में खर्च किया था।

विशेष जज जॉन माइकल डी'कुन्हा ने कहा कि यह स्थापित हो गया है कि शादी के कार्ड छपवाने, अखबारों में धन्यवाद का संदेश छपवाने, तंबूलम और अतिथियों को बेशकीमती तोहफे देने में भारी रकम खर्च की गई जो कुल मिलाकर तीन करोड़ से ज्यादा होगी।

बचाव पक्ष की इस दलील को नामंजूर कर दिया गया कि खर्च वधू पक्ष ने उठाया था। अभियोजन की ओर से शादी में छह करोड़ के खर्च का आरोप लगाया गया था। सुधाकरन की शादी 1995 में हुई थी। उस समय जयललिता मुख्यमंत्री थीं। शादी में बेतहाशा खर्च को लेकर उस समय भी काफी बवाल हुआ था।
 
बीते शनिवार सुनाई थी सजा-
शनिवार को कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में जयललिता, शशिकला, सुधाकरन और एक अन्य रिश्तेदार को सजा सुनाई थी। जयललिता पर 100 करोड़ और बाकियों पर 10-10 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल