Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

फिल्म से 'वर्जिन' हटाने की मांग गलत: दीपिका

फिल्म से 'वर्जिन' हटाने की मांग गलत: दीपिका मुंबई: केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 'फाइंडिंग फेनी' फिल्म में प्रयोग किए गए 'वर्जिन' शब्द पर आपत्ति जताई है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बोर्ड के दिशा-निर्देशों को असंगत बताया। 28 वर्षीया दीपिका ने यहां बुधवार को टेलीविजन रियलिटी शो 'सिने स्टार्स की खोज' के सेट पर कहा है कि मुझे नहीं लगता कि उनका अनुरोध सही है। मेरा मानना है कि इसका कोई सिस्टम नहीं है। हर छह महीने में नियम बदलते रहते हैं। यहां कथनी और करनी में कोई समानता नहीं है।

उन्होंने लगता है कि एक फिल्म को आंकते समय हर चीज को एक विशेष दृश्य या फिल्म के संदर्भ में देखना जरूरी है। दीपिका ने कहा है कि उन्हें इसे दृश्य और फिल्म के संदर्भ में देखना चाहिए। आप बस एक शब्द उठाकर यह नहीं कह सकते कि 'ओह, हम इस लफ्ज की अनुमति नहीं दे रहे'। 'फाइंडिंग फेनी' 12 सितंबर को रिलीज हो रही है।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल