Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बातचीत के जरिए मुद्दों का हल निकालें भारत-पाक: यूएन

बातचीत के जरिए मुद्दों का हल निकालें भारत-पाक: यूएन संयुक्त राष्ट्र: भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तरीय वार्ता के रद्द होने तथा सीमावर्ती चौकियों पर पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम के लगातार उल्लंघन की पृष्ठभूमि में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने दोनों देशों से कहा है कि वे अपने मुद्दे शांतिपूर्वक और बातचीत के जरिए सुलझाएं।

वार्ता रद्द होने और संघर्षविराम के उल्लंघनों से जुड़े सवालों के जवाब में बान के प्रवक्ता के कार्यालय की ओर से पीटीआई को दिए एक बयान के अनुसार महासचिव ने दोनों पक्षों से मुद्दों को शांतिपूर्वक और बातचीत के जरिए सुलझाने का आह्वान किया है।

बयान में इस सवाल का जवाब नहीं दिया गया कि क्या संयुक्त राष्ट्र प्रमुख तनावपूर्ण माहौल में हस्तक्षेप करेंगे और दोनों देशों के नेताओं को मुलाकात के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के कश्मीरी अलगाववादियों के साथ बातचीत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस्लामाबाद में विदेश सचिवों की 25 अगस्त को होने वाली बैठक रद्द कर दी थी।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल