Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

विदेशी पूंजी भंडार 81 करोड़ डॉलर बढ़ा

विदेशी पूंजी भंडार 81 करोड़ डॉलर बढ़ा मुंबई: देश का विदेशी पूंजी भंडार 18 जुलाई 2014 को समाप्त हुए सप्ताह में 81.32 करोड़ डॉलर बढ़कर 317.8497 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,238.9 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े से यह जानकारी मिली।

विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 82.91 करोड़ डॉलर बढ़कर 291.051 अरब डॉलर हो गया, जो 17,627 अरब रूपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.6349 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,240 अरब रूपए के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 1.15 करोड़ डॉलर घटकर 4.4512 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 268.6 अरब रूपए के बराबर है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 44 लाख डालर घटकर 1.7126 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 103.3 अरब रूपए के बराबर है।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल