नेस ने मेरे चेहरे पर फेंकी जलती सिगरेट: प्रीति जिंटा

जनता जनार्दन डेस्क , Jul 23, 2014, 16:10 pm IST
Keywords: Preity Zinta   Preity Zinta- Ness Wadia case   Mumbai Police   Social networking site   Wankhede Stadium   IPL match   प्रीति जिंटा   नेस वाडिया   जलती हुई सिगरेट   
फ़ॉन्ट साइज :
नेस ने मेरे चेहरे पर फेंकी जलती सिगरेट: प्रीति जिंटा मुंबई: उद्योगपति नेस वाडिया पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने एक बार फिर नेस पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नेस ने 30 मई को वानखेड़े स्टेडियम की छेड़छाड़ वाली घटना से पहले भी उनसे बदसलूकी की थी। प्रीति ने कहा है कि इस घटना में नेस ने उनके चेहरे पर जलती हुई सिगरेट फेंकी थी और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया था।

वानखेड़े स्टेडियम में कथित छेड़छाड़ और बदसलूकी की घटना के बाद प्रीति ने वाडिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मुंबई पुलिस के आयुक्त राकेश मारिया को लिखी चिट्ठी में प्रीति ने कहा, ‘कुछ समय से मेरे प्रति नेस का बर्ताव लगातार आक्रामक और हिंसक होता जा रहा था। मेरे चेहरे पर जलती हुई सिगरेट फेंकने से लेकर मुझे कमरे में बंद करने और मुझसे बदसलूकी करने तक, मैंने उसके साथ सब देखा है।’

हालांकि वाडिया के एक करीबी सूत्र ने प्रीति के नए आरोपों को गलत करार दिया है. प्रीति ने मारिया को 30 जून को यह चिट्ठी तब सौंपी थी जब वह विदेश जाने की इजाजत मांगने के लिए वो उनसे मिली थीं।
 
इस मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘प्रीति ने पत्र में लिखा, मैं बस चाहती हूं कि नेस को मुझसे दूर रखा जाए ताकि मैं सुकून से जी सकूं। वरना, किसी दिन बदकिस्मती से गुस्से में आकर वह मुझे मार डालेगा और मैं इस बात से बहुत डरी हुई हूं।’

प्रीति ने कहा, ‘पुलिस शिकायत दर्ज कराकर मेरी मंशा नेस को नुकसान पहुंचाने की कतई नहीं है। पर अपनी हिफाजत के लिए पुलिस विभाग के पास आने के सिवाय मेरे पास कोई विकल्प नहीं बच गया था। मैं वाकई इस बात से डरी हुई हूं कि भविष्य में वह सीधे तौर पर या अप्रत्यक्ष रूप से मुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा।’

प्रीति जिंटा के इस नए आरोप पर नेस वाडिया की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

हालांकि, संपर्क किए जाने पर वाडिया के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘नेस वाडिया की छवि धूमिल करने की एक सोची-समझी कोशिश है, सारे आरोप निराधार हैं।’

इससे पहले, 12 जून को पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में प्रीति ने आरोप लगाया था कि 30 मई को वानखेड़े स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान वाडिया ने उनसे छेड़छाड़ की, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और धमकी दी। जबकि नेस वाडिया ने प्रीति के आरोपों को खारिज किया था।

गौरतलब है कि आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब में प्रीति जिंटा और नेस वाडिया दोनों का मालिकाना हक है।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल