![]() |
![]() |
ब्राजील आज से बूम-बूम, फीफा वर्ल्ड कप की धूम!
जनता जनार्दन डेस्क ,
Jun 12, 2014, 14:10 pm IST
Keywords: 4 साल बाद वर्ल्ड कप फुटबॉल शुरू ब्राजील 32 टीमें 4 Years later World Cup Starting Brazil 32 Teams
![]() 1 ट्रॉफी, 32 देश, 42 दिन और 64 मैच। हर टीम का एक ही लक्ष्य ब्राजील में बनों बादशाह। फीफा वर्ल्ड के लिए सभी टीमें तैयार है। दुनिया के 204 देशों ने फुटबॉल के इस महाकुंभ में शिरकत करने की कोशिश की, लेकिन सिर्फ 32 टीमें हीं क्वालिफाई कर सकी। फुटबॉल वर्ल्ड कप 12 जून से 13 जुलाई के बीच खेला जाएगा। 2014 के वर्ल्ड कप में 32 टीमें हैं जिन्हें 8 ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट के ये मुकाबले ब्राजील के 12 शहरों में खेले जाएंगे। ग्रुप में हर टीम 3-3 मैच खेलेगी। अपने ग्रुप में टॉप दो स्थान पर रहने वाली टीमें नॉक आउट दौरे के लिए क्वालीफाई करेंगी। ग्रुप ए में ब्राजील, क्रोएशिया, मैक्सिको, कैमरून की टीमें हैं। ग्रुप बी में स्पेन, नीदरलैंड, चिली, ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। ग्रुप सी में कोलंबिया, ग्रीस, आईवोरी कोस्ट, जापान को शामिल किया गया है। ग्रुप डी में उरुग्वे, कोस्टा रीका, इंग्लैंड, इटली की टीमें हैं। ग्रुप ई में स्विट्जरलैंड, ईक्वाडोर, फ्रांस, होंडुरस हैं। ग्रुप एफ में अर्जेंटीना, बॉस्निया और हर्जेगोविना, ईरान, नाईजीरिया शामिल हैं। ग्रुप जी में जर्मनी, पुर्तगाल, घाना, यूएसए को रखा गया है ग्रुप एच में बेल्जियम, अल्जीरिया, रूस और कोरिया को जगह दी गई है। वैसे तो कई टीमें को फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन पिछली चैंपियन स्पेन, मेजबान ब्राजील, अर्जेंटीना और जर्मनी खिताब के प्रबल दावेदार हैं। बहरहाल हर वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी कई चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिल सकते हैं, लेकिन 90 मिनट के मैच में मैदान पर जिस टीम के खिलाड़ी अपनी पॉवर दिखाएंगे, ब्राजील की बादशाहत उसी के हाथ लगेगी। |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|