Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

हाइपो थायरॉइड से निजात दिलाता है थ्रोट पैक

हाइपो थायरॉइड से निजात दिलाता है थ्रोट पैक नई दिल्ली: थायरॉइड गले की एक अंत:स्रावी (एंडोक्राइन) ग्रंथि होती है, जो टी-3 और टी-4 दो हार्मोन्स बनाती है।

जब इन हार्मोन्स की मात्रा कम हो जाती है, तो उसे हाइपो थायरॉइड कहते हैं। आयोडीन की कमी, असंतुलित आहार व अनियमित दिनचर्या से यह रोग होता है।

इस बीमारी से वजन बढ़ना, कम पसीना आना, सांस फूलना और शरीर में भारीपन या सूजन होता है।

इससे निजात पाने के लिए पहले तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर 2 मिनट के लिए गले पर गर्म सेक करें, फिर ठंडे पानी में भिगोकर एक मिनट तक ऐसा ही करें।

इस प्रक्रिया को 5 बार 15 मिनट तक दोहराएं। इसके बाद गले पर सूती पट्टी, उसके ऊपर से ऊनी पट्टी आधे घंटे के लिए बांधें।

इसके अलावा गर्म पानी में तौलिया भिगोकर पूरे शरीर को पोंछने से भी राहत मिल सकती है। इससे पसीना आने लगेगा और वजन घटेगा। कम मिर्च-मसालों वाला आयोडीन युक्त भोजन करें।

उबली या अंकुरित चीजें खाएं, इससे तनाव, आलस्य और कब्ज की तकलीफ दूर होगी। कचनार के पत्तों को पानी में उबालकर इस पानी को पीएं।
अन्य स्वास्थ्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल