Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

2013 में 85 फीसदी बढ़ी ऑनलाइन शॉपिंग

2013 में 85 फीसदी बढ़ी ऑनलाइन शॉपिंग नई दिल्ली: आर्थिक सुस्ती और उंची महंगाई का असर देश में ऑनलाइन खरीदारी बाजार पर नहीं दिखाई दिया। वर्ष 2013 में देश में ऑनलाइन खरीदारी का बाजार 88 प्रतिशत की जबर्दस्त वृद्धि के साथ 16 अरब डालर तक पहुंच गया।

वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ‘‘देश में इंटरनेट उपयोग करने वालों की बढ़ती तादाद और इंटरनेट के जरिये भुगतान के और ज्यादा विकल्प सामने आने के बाद वर्ष 2013 में ई.कामर्स यानी इंटरनेट के जरिये खरीदारी को बढ़ावा मिला है।’’

एसोचैम महासचिव डी. एस. रावत ने कहा ‘‘इलेक्ट्रानिक्स गजेट्स, परिधान और आभूषण, घर और किचन में काम आने वाले सामान के अलावा आधुनिक जीवन शैली से जुड़ी घड़ियां, किताबें, सौदर्य प्रसाधन, इत्र, बेबी उत्पादों का पिछले एक साल में ई.कारोबार तेजी से बढ़ा है।’’

एसोचैम की ‘‘ऑनलाइन शॉपिंग . वर्ष 2013 समीक्षा एवं परिदृश्य’’ पर तैयार रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2009 में देश में ई.कामर्स का बाजार 2.5 अरब डालर का था, वर्ष 2011 में यह बढ़कर 6.3 अरब डालर हो गया और वर्ष 2013 में इसके 16 अरब डालर तक पहुंच जाने का अनुमान है।

इसमें कहा गया है कि वर्ष 2023 तक भारत में ऑनलाइन खरीद फरोख्त का बाजार 56 अरब डालर तक पहुंच जाने का अनुमान है।

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलूर, अहमदाबाद और कोलकाता में करीब 3,500 व्यापारियों से मिली प्रतिक्रिया के अनुसार ऑनलाइन शॉपिंग का चलन 2013 में काफी तेजी से बढ़ा है। इंटरनेट के जरिये ऑनलाइन खरीदारी करने के मामले में मुंबई सबसे आगे रहा है।

इसके बाद दिल्ली और फिर तीसरे नंबर पर कोलकाता का स्थान रहा। 35 प्रतिशत अऑनलाइन खरीदारी 18 से 25 वर्ष के युवा और 55 प्रतिशत 26 से 35 वर्ष के लोग करते हैं जबकि 36 से 45 वर्ष के आयुवर्ग में ऑनलाइन खरीदारी करने वालों का हिस्सा 8 प्रश्तिात रहा है।
अन्य लाइफ एंड स्टाइल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल