हमीं नहीं, आप भी निवेश करिए: अमेरिकियों से अनिल अंबानी

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 01, 2011, 13:17 pm IST
Keywords: Anil Ambani   रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी    Reliance    अमेरिकी वाणिज्य मंत्री गैरी लॉक   US   Investor      
फ़ॉन्ट साइज :
हमीं नहीं, आप भी निवेश करिए: अमेरिकियों से अनिल अंबानी वाशिंगटन: रिलायंस समूह के छोटे शहंशाह और  रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी के कर्ता-धर्ता अनिल अंबानी आजकल अमेरिका के दौरे पर हैं, जहाँ राजनेताओं और उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों से अलग-अलग बातचीत में उन्होंने अमेरिकी उद्योग समूहों से भारत में निवेश करने की संभावनाओं पर सोचने को कहा है।

अनिल अंबानी का मानना है की हिन्दुस्तान की अर्थ-व्यवस्था में जिस तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है, उसमें अमेरिकी निवेशकों को पिछड़ना नहीं चाहिए।   रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने अमेरिकी वाणिज्य मंत्री गैरी लॉक से भारत में अमेरिका की मध्यम आकार की कम्पनियों के कारोबार की सम्भावनाओं पर विचार-विमर्श किया।

भारत के सबसे बड़े समूहों में से एक के प्रमुख अनिल अंबानी और लॉक के बीच गुरुवार को हुई इस बैठक को जानकार सूत्रों ने रचनात्मक बताया है। बैठक में अमेरिका के आयात-निर्यात बैंक की फाइनेंसिंग के महत्व पर भी चर्चा हुई।

लॉक ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पिछले साल नवम्बर में हुई भारत यात्रा के बाद दोनों देशों के आर्थिक सम्बंधों में वृद्धि की गति का उल्लेख किया और द्विपक्षीय सम्बंधों में वृद्धि के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई।

अंबानी शुक्रवार को अमेरिकी आयात-निर्यात बैंक के वार्षिक सम्मेलन में "बदलती वैश्विक अर्थव्यवस्था और व्यापार के निहितार्थ" विषय पर विचार-विमर्श में हिस्सा लेंगे।

भारत के सबसे सफलतम समूह के अध्यक्ष के अलावा इस विमर्श में प्रमुख व्यापार पत्रकार और अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्री शामिल होंगे। अमेरिका और उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों की आर्थिक नीतियों के जानकार और विदेशों में कारोबार कर रही अमेरिकी कम्पनियों के रणनीतिकार भी इस विमर्श में शामिल होंगे।

अमेरिकी व्यापार नीतियों और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में निर्यात की भूमिका बढ़ाने के लिए विकसित हो रही रणनीतियों पर चर्चा के लिए आयात-निर्यात बैंक का वार्षिक सम्मेलन अमेरिका का प्रमुख मंच है।

इस साल इस आयोजन के योजना सत्र में "व्यापार की गति के क्षेत्र में प्रशासन" विषय पर चर्चा होगी और कार्यशाला छोटे निर्यात उद्योग, बाजार और औद्योगिक संभावनाएं और ओबामा प्रशासन की राष्ट्रीय निर्यात योजनाएं विषयों पर केंद्रित रहेगी। अनिल अंबानी वहाँ दूसरे कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगें।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल