Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

एलपीजी सिलेंडर का दाम 3.46 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा

एलपीजी सिलेंडर का दाम 3.46 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा नई दिल्ली: गैस सिलेंडर डीलरों का कमीशन 9 प्रतिशत से अधिक बढ़ाये जाने के बाद सरकार ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 3.46 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया।

पेट्रोलियम मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार गैस सिलेंडर डीलरों को 14.2 किलो के घरेलू उपयोग वाले सिलेंडर पर दिया जाने वाला कमीशन 3.46 रुपये बढ़ाकर 40.71 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया है। इसके परिणामस्वरूप गैस सिलेंडर का खुदरा बिक्री मूल्य भी इसी अनुपात में बढ़ा दिया गया है।

डीलरों की कमीशन वृद्धि जिसका बोझ सीधे उपभोक्ता पर डाला जाता है, आज से प्रभावी हो गई है। दिल्ली में घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर का बिक्री मूल्य 410.50 रुपये प्रति सिलेंडर है जो कि कमीशन बढ़ने के बाद 413.96 रुपये हो जायेगा।

खाना पकाने के गैस सिलेंडर का दाम इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में बढ़ा गया था। उस समय भी डीलर कमीशन बढ़ने से सिलेंडर का दाम 399 रुपये से बढ़कर 410.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया।

पांच किलो के गैस सिलेंडर पर भी डीलर का कमीशन 1.73 रुपये बढ़ाकर 20.36 रुपये प्रति सिलेंडर किया जा चुका है। दिल्ली में 5 किलो एलपीजी सिलेंडर का दाम 353 रुपये है।

अधिकारी ने बताया कि डीलर कमीशन में सालाना वृद्धि वेतन भत्तों में वृद्धि के बढ़े खर्चों को देखते हुये प्रस्तावित थी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की बिक्री पर 75 पैसे के अतिरिक्त वितरक कमीशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 75 पैसे का यह कमीशन 40.71 रुपये प्रति सिलेंडर के कमीशन के अलावा है।

बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर बाजार मूल्य पर दिल्ली में 1017.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर बेचा जाता है। एलपीजी डीलर का कमीशन इससे पहले 7 अक्टूबर 2012 को संशोधित किया गया था।

तब 14.2 किलो के सिलेंडर के लिये कमीशन 25.83 से बढ़ाकर 37.25 रुपये और 5 किलो के सिलेंडर के लिये इसे 13.30 से बढ़ाकर 18.63 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया था। पिछले छह साल के दौरान गैस डीलरों का कमीशन करीब करीब हर साल की वृद्धि के साथ दोगुने से भी अधिक हो गया है।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल