Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

सर्दी से बचने के लिए खायें आप मिठाई

जनता जनार्दन डेस्क , Dec 04, 2013, 16:11 pm IST
Keywords: सर्द मौसम   मीठा   शरीर को गर्म   मिष्ठानों   Cold weather   Sweet   Hot body   Mishtanon  
फ़ॉन्ट साइज :
सर्दी से बचने के लिए खायें आप मिठाई नई दिल्ली: इस सर्द मौसम में आपको हर वक्त कुछ न कुछ खाने की लालसा होती है और अगर सवाल मीठे का हो तो आपको कोई नहीं रोक सकता।

ऐसे में रसना को संतुष्ट रखने और शरीर को गर्म रखने वाले मिष्ठानों का प्रयोग कैसा रहेगा?

-राइस पुडिंग या खीर : इस सर्द मौसम में गाढ़े दूध और सूखे मेवों का सम्मिश्रण सर्वश्रेष्ठ है।

-चिपचिपा टॉफी हलवा : यह टॉफी चटनी से तर भीगे खजूर लिए होता है और उबले गाढ़े दूध से बनता है।

-ब्रेड और मक्खन पुडिंग : नमकरहित ढेर सारा मक्खन और मुठ्ठीभर बादाम आपके खून में गर्मी लाएंगे।

-क्रिसमस पुडिंग : यह किशमिश और ब्रांडी चटनी (एक प्रकार की शराब) से भरपूर होती है, जो कि आपका शरीर गर्म रखेगी।
अन्य लाइफ एंड स्टाइल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल