गढ़चिरौली में नक्सली हमला, तीन पुलिसकर्मी शहीद

जनता जनार्दना डेस्क , Oct 17, 2013, 11:12 am IST
Keywords: Gadchiroli   Maoist attack Maharashtra   landmine   गढ़चिरौली   नक्सली हमला   महाराष्ट्र   बारूदी सुरंग  
फ़ॉन्ट साइज :
गढ़चिरौली में नक्सली हमला, तीन पुलिसकर्मी शहीद पुणे/गढ़चिरौली: नक्सलियों ने आज एक बार फिर से बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग विस्फोट किया है, जिसमें कम से कम तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

गढ़चिरौली जिला कलेक्टर के अनुसार, हमला बुधवार देर रात में हुआ था। हमलावरों ने यह ब्लास्ट क्षेत्र में पुलिस वैन में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर किया। विस्फोट जियारापट्टी क्षेत्र के आसपास के घने जंगल में हुई।

इससे पहले इसी साल 26 मार्च को भी एक बड़े नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 11 जवान शहीद हो गए थे। पुलिस के अनुसार, नक्सलियों ने तब धनोरा के पशुटोला में बारूदी सुरंग विस्फोट किया था।
अन्य प्रांत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल