Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

कोलकाता के बीसी रॉय अस्पताल में 32 नवजातों की मौत

जनता जनार्दन डेस्क , Sep 07, 2013, 17:45 pm IST
Keywords: कोलकाता   बीसी रॉय अस्पताल   32 नवजातों की मौत   नवजात कुपोषण के शिकार   Kolkata   BC Roy Hospital   Death of 32 infants   Born malnourished  
फ़ॉन्ट साइज :
कोलकाता के बीसी रॉय अस्पताल में 32 नवजातों की मौत कोलकाता: पिछले चार दिनों में कोलकाता के बीसी रॉय अस्पताल में 32 नवजातों की मौत का मामला सामने आया है। सूत्रों का कहना है कि ये नवजात कुपोषण के शिकार थे। अस्पताल प्रबंधन ने अपना बचाव करते हुए सफाई दी कि इन नवजातों की मौत दूसरे अस्पतालों से ज्यादा बीमार लोग यहां रैफर किए जाने की वजह से हुई। पश्चिम बंगाल में कुपोषण की वजह से होने वाली शिशुओं की मौत की पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी मई में 16 बच्चों की मालदा जिले में मौत हो गई थी।

सरकार ने इसकी जांच करने के लिए दो सदस्यों की एक टीम का गठन किया है। स्वास्थ्य विभाग के स्पेशल टास्क फोर्स के अध्यक्ष त्रिदेब बनर्जी ने कहा, `बीसी रॉय एक रेफरल अस्पताल है और यहां कई मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया जाता है। डॉक्टर पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार मरीजों की हालत इतनी खराब होती है कि उन्हें बचाया नहीं जा सकता। लापरवाही का एक भी मामला नहीं है।`

मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग के इस स्पेशल टास्क फोर्स का गठन 2011 में किया गया था, जब राज्य के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में कई शिशुओं की मौत पर बवाल मचा था। अक्टूबर 2011 में बीसी रॉय अस्पताल में 48 घंटों में 18 शिशुओं की मौत हो गई थी जिसके बाद नाराज अभिभावकों ने जोरदार प्रदर्शन किया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अस्पताल का दौरा करना पड़ा था।
अन्य शहर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल